22 जनवरी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन को घर पर ही पूजा कर बनाएं खास

www.takecareeveryday.com

credits : unsplash

अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा सोमवार, 22 जनवरी 2024 को है। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अपने दिन की शुरुआत करें।

credits : unsplash

अपने घर के मंदिर को अच्छी तरह साफ करने के बाद राम दरबार की मूर्ति को एक चौकी पर रखें। ध्यान रखें कि घर में पूजा का स्थान उत्तर-पूर्व कोने में ही होना चाहिए।

credits : unsplash

रामलला की पूजा से पहले रखें ये पूजा सामग्री। जैसे सुपारी, मौली, कुमकुम, अक्षत, गंगा जल, तांबे के लोटे में जल, देसी घी, अगरबत्ती, चंदन, फूल, फल, मिठाई, कपूर, घंटी, पूजा की थाली, अगरबत्ती आदि।

credits : pexels

भगवान राम की पूजा करने से पहले आपको हनुमान जी से प्रार्थना करनी चाहिए। बजरंगबली के बिना भगवान राम की कृपा नहीं मिलती इसलिए इस दिन सबसे पहले घर या मंदिर में हनुमान जी को लाल चोला चढ़ाएं।

credits : pexels

इसके बाद आपको सुपारी, मौली, कुमकुम, अक्षत, चंदन, फूल, माला आदि लगाकर भगवान राम की पूजा करनी चाहिए और कपूर, देसी घी और अगरबत्ती से राम जन्म स्तुति के साथ उनकी आरती करनी चाहिए।

credits : pexels

श्री राम की जन्म स्तुति कुछ इस प्रकार से है। भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी। हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी ॥ ये पूरी स्तुति आपको आरती संग्रह की किताब या इंटरनेट पर मिल जाएगी।

credits : pexels

आरती करने के बाद दीपक में कपूर और लौंग डालकर घंटी बजाकर पूरे घर में आरती करें और पूरे घर में गंगा जल छिड़कें। और घर के हर सदस्य को आरती दें।

credits : pexels

इस दिन आपको भगवान राम को मेवे-मिष्ठान का भोग लगाना चाहिए और हो सके तो रामलला को 56 भोग लगाएं और इसे प्रसाद के रूप में परिवार और पड़ोसियों के साथ बांटें।

credits : pexels

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ समय 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक है। इस अभिजीत मुहूर्त में श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें और प्रार्थना करें कि वे सदैव अपनी कृपा बनाए रखें।

credits : pexels

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय आप चाहे तो तुलसी की 108 दाने वाली माला से ॐ रामभद्राय नम:, ऊॅं रामचंद्राय नम: या फिर आप राम नाम की माला का भी जाप कर सकते है।  

credits : pexels

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय आप चाहे तो तुलसी की 108 दाने वाली माला से ॐ रामभद्राय नम:, ऊॅं रामचंद्राय नम: या फिर आप राम नाम की माला का भी जाप कर सकते है।  

credits : pexels

ऐसे में आप घर पर ही पूजा करके 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन को खास बना सकते हैं। सच्ची श्रद्धा से श्री राम की पूजा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और जीवन में हमेशा खुश रहेंगे।

credits : pexels

इस स्टोरी को पढ़ने के लिए धन्यवाद दोस्तों, रामलला सभी की मनोकामनाएं पूरी करें। सबकी सोई हुई किस्मत जाग जाए. विश्व में शांति हो और सभी प्राणियों में परस्पर सद्भावना हो। अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई तो कृपया इसे शेयर करें. अधिक जानकारी के लिए techcareeveryday.com पर क्लिक करें। 

credits : pexels

जय श्री राम