www.takecareeveryday.com

credits unsplash

Hug Day: ये जादू की झप्पी सिर्फ प्यार ही नहीं देती भाई... अच्छी सेहत भी देती है

Fab 12, 2024

By Arjun Sharma

credits unsplash

Happy Hug Day 2024: बॉलीवुड संजय दत्त की ब्लॉकबस्टर फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस तो आपको याद ही होगी, जिसमें संजय दत्त किसी भी दुखी, परेशान या गुस्से वाले व्यक्ति को जादू की झप्पी देकर ठीक कर देता था।

credits unsplash

गले लगकर आप किसी से वो बातें कह सकते हैं जो किसी से शब्दों में बयां नहीं कर सकते हो। यह एक-दूसरे पर भरोसा या विश्वास का भी प्रतीक है। इसलिए वैलेंटाइन वीक में एक दिन गले मिलने का दिन होता है।

credits pexels

तो आइये देखते है जादू की झप्पी यानि गले लगाने से हमारी सेहत को क्या क्या फायदे मिलते है।

credits pexels

टेंशन करता है दूर  गले लगने से हमारी बॉडी से ऑक्सीटोसिन हार्मोन रिलीज होता है जो पुराने से पुराने तनाव को भी कम कर सकता है। इसलिए, गले लगाने से लंबे समय तक स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है।

credits pexels

प्राकृतिक दर्द निवारक है शारीरिक स्पर्श या गले लगने से एंडोर्फिन हार्मोन का तेजी से स्राव होता है। जो प्राकृतिक दर्दनिवारक की तरह काम करता है। इससे किसी भी तरह के दर्द का अहसास कम हो जाता है।

credits pexels

इम्यूनिटी करता है बूस्ट कई रिसर्च के नतीजों के मुताबिक गले मिलना एक पॉजिटिव शारीरिक संपर्क है जिससे आपकी इम्यूनिटी बूस्ट हो सकती है।

credits pexels

हृदय स्वास्थ्य में सुधार गले लगाने से शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन का स्तर बढ़ता है और शरीर में रक्त संचार बढ़कर ऑक्सीजन प्रवाह ठीक होता है, जिससे हृदय संबंधी कई बीमारियों की संभावना कम हो जाती है।

credits pexels

मूड हैप्पी रहता है  गले लगने से शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन पैदा होता है, जिसे लव हार्मोन भी कहा जाता है। 5-10 सेकेंड तक गले लगाने से मूड फ्रेश महसूस करने लगता है।

credits pexels

एंग्जायटी और डिप्रेशन से राहत देता है सकारात्मक और भावनात्मक स्पर्श या आलिंगन हमें एंग्जायटी और डिप्रेशन के लक्षणों से काफी राहत दिला सकता है।

credits pexels

भावनात्मक संबंध को मजबूत करता है  गले लगाकर आप अपने साथी के प्रति प्यार और सहानुभूति जैसी भावनाओं को बिना शब्दों के व्यक्त कर सकते हैं। इससे साथी के साथ रिश्ता मजबूत होता है।

credits pexels

अकेलेपन का एहसास कम होता है  गले लगाने से ऑक्सीटोसिन हार्मोन रिलीज होता है, जिससे पार्टनर या जिसके साथ भी रिलेशनशिप में है, उससे तुरंत जुड़ाव महसूस होता है, जिससे अकेलेपन का एहसास कम हो जाता है।

सकारात्मक तरीके से किसी को गले लगाने से रिश्ता मजबूत होता है, सांत्वना और आराम मिलता चाहे वह जानवर हो या इंसान। अगर आपको हमारी कहानी पसंद आये तो कृपया शेयर करें। Happy Hug Day 2024