www.takecareeveryday.com

credit pexels

सफेद बालों के लिए कॉफी से बनाएं बिना केमिकल वाले हेयर कलर

March 6th, 2024

By Arjun Sharma

credit pexels

अगर आप सफेद बालों से परेशान हैं और अपने बालों में केमिकल वाले रंग नहीं लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आप बिना किसी झंझट के घर पर ही बिना केमिकल वाला हेयर कलर बना सकते हैं।

credit pexels

इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आप सफेद बालों के लिए कॉफी पाउडर से बिना केमिकल वाला हेयर कलर बना सकते हैं, जो न केवल आपके बालों को काला करेगा बल्कि उन्हें स्वस्थ और चमकदार भी बनाएगा।

credit pexels

2-3 चम्मच

2 चम्मच

1 कप

ताजा दही

एप्पल साइडर विनेगर

कोकोनट ऑयल

कॉफी पाउडर

सामग्री:

1 चम्मच

हनी (शहद)

1 चम्मच

केमिकल  फ्री शैम्प

credit pexels

कॉफी प्रिपरेशन

कॉफी पाउडर को थोड़े से पानी के साथ मिलाकर पूरी रात भिगोकर रखें

मिश्रण तैयारी

सुबह भिगोकर रखी कॉफी में कोकोनट ऑयल, दही, एप्पल साइडर विनेगर, और हनी मिलाकर मिश्रण को अच्छे से मिलाएं।

credit pexels

बालों में लगाना

कॉफी पाउडर लगाने से पहले बालो को अच्छे से धोकर सुखाये।  

1

2

बालों पर संभाल कर, मिश्रित कॉफी हेयर कलर को लगाएं।

बालों पर संभाल कर, मिश्रित कॉफी हेयर कलर को लगाएं।

3

credit pexels

बालों में लगा के रखना

अब इस हेयर कलर को बालों पर 30-40 मिनट तक लगाकर रखें।

1

2

30-40 मिनट के बाद बालों को माइल्ड शैम्पू या किसी हर्बल शैम्पू से अच्छी तरह धो लें।

credit pexels

निरीक्षण और उपयोग

बेहतर परिणाम देखने के लिए कुछ दिनों तक रोजाना अपने बालों की देखभाल करें।

1

2

कॉफी हेयर कलर को कुछ हफ्तों में कई बार दोहराने से बेहतर परिणाम मिलने की संभावना है।

credit pexels

इस तरह आप भी बिना किसी टेंशन के घर पर ये केमिकल फ्री हेयर कलर कॉफी पाउडर कलर जरूर ट्राई करें। इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। ऐसी और अधिक जानकरी के लिए क्लिक करे www.takecareeveryday.com