credits : unsplash
www.takecareeveryday.com
By Arjun Sharma Jan 31, 2024
credits : unsplash
डल झील श्रीनगर की एक विश्व प्रसिद्ध झील है। यह झील तीन तरफ से पहाड़ियों से घिरी हुई है। डल झील को कश्मीर के मुकुट का गहना या श्रीनगर का गहना भी कहा जाता है। यहां के हाउसबोट और शिकारे का अपना ही आकर्षण है।
credits : unsplash
लछद्वीप में अगत्ती द्वीप बेहद ही रोमांच भरी जगह है। आप यहां अपने पार्टनर के साथ अच्छा क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। लोग यहां स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, विंडसर्फिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज करने के लिए आते हैं।
credits : unsplash
रॉक गार्डन दार्जिलिंग में पिकनिक स्पॉट के लिए यह सबसे अच्छी जगह है जो चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है। यहां पर आपको दार्जिलिंग शहर का पूरा खूबसूरत नजारा देखने का मौका मिलता है।
credits : unsplash
वैलेंटाइन डे पर पूरे सप्ताह गोवा में कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। गोवा अपने समुद्र तटों के लिए जाना जाता है। गोवा अपने अंजुना बीच, बागा बीच, कैंडोलिम बीच और दूधसागर झरना के लिए काफी मशहूर है।
credits : unsplash
नैनीताल में नैनी झील इस शहर के प्रसिद्ध आकर्षणों में से एक है। यह खूबसूरत झील सात पहाड़ियों से घिरी हुई है और नैना देवी मंदिर उत्तरी तट पर स्थित है। यहां नौकायन का अनुभव को आप कभी नहीं भूलेंगे।
credits : unsplash
इस मंदिर का आकार कमल जैसा है इसलिए इसका नाम लोटस टेम्पल रखा गया है। आंकड़ों के मुताबिक, लोटस टेम्पल में हर साल 40 लाख से ज्यादा लोग आते हैं, जिनमें से 10 हजार पर्यटक हर दिन यहां आते हैं।
credits : unsplash
डल झील श्रीनगर की एक विश्व प्रसिद्ध झील है। यह झील तीन तरफ से पहाड़ियों से घिरी हुई है। डल झील को कश्मीर के मुकुट का गहना या श्रीनगर का गहना भी कहा जाता है। यहां के हाउसबोट और शिकारे का अपना ही आकर्षण है।
credits : unsplash
सोचिये वैलेंटाइन डे का दिन हो और सुबह से लेकर श्याम तक हाथी की पीठ पर बैठे हो और साथ में आपका पार्टनर हो। ऐसा नजारा आपको जयपुर के आमेर के किले से बेहतर कही नहीं मिल सकता है।
credits : unsplash
सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म ट्रिपएडवाइजर द्वारा जारी सूची में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के राधानगर समुद्र तट को दुनिया के शीर्ष 10 समुद्र तटों में 7वां स्थान दिया गया।
credits : unsplash
55 एकड़ में फैला सरकारी बॉटनिकल गार्डन ऊटी में सबसे अधिक देखा जाने वाला पर्यटन स्थल है। बॉटनिकल गार्डन का एक अन्य लोकप्रिय आकर्षण जीवाश्म पेड़ का तना है जो लगभग 20 मिलियन वर्ष पुराना है।
credits : unsplash
आप भी वैलेंटाइन डे 2024 पर अपने पार्टनर को खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर ले जाकर खुश कर सकते हैं। आपको स्टोरी पसंद आई हो तो कृपया लाइक और शेयर करें। ऐसी इंस्ट्रस्टिंग स्टोरी पढ़ने के लिए क्लिक करें takecareeveryday.com