www.takecareeveryday.com
credits pexels
March 17, 2024
By Arjun Sharma
credits pexels
अगर आपके बाल एकदम रूखे बेजान हो गये है और आपको बाजार के महंगे और केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद भी कोई फायदा नहीं मिल रहा है। ऐसे में आप कॉफी से बाल धोने के 10 फायदे जानकर हैरान रह जाओगे
credit pexels
कॉफी में कैफीन होता है जो बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा होता है। जब कॉफी को बालों की जड़ों में लगाया जाता है, तो इससे रक्त संचार बेहतर होता है, जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है।
credit vecteezy.com
कॉफी में कैफीन जैसे उत्तेजक गुण होते हैं जो बालों की जड़ों को में रक्त के प्रवाह को बढ़ाते हैं और जड़ों तक ऑक्सीजन पहुंचाते हैं। जिससे बालों का झड़ना बंद होता है।
credit vecteezy.com
बालों में मौजूद फंगस डैंड्रफ का कारण बनते हैं। कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो बालों में मौजूद फंगस की समस्या को दूर कर डैंड्रफ की समस्या को दूर करते हैं।
credit vecteezy.com
अगर मौसम के कारण आपके बाल खराब और रूखे दिखते हैं तो कॉफी से बाल धोने से यह समस्या दूर हो सकती है। कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट प्राकृतिक हेयर कंडीशनर की तरह काम करते हैं।
credit pexels
अगर आप सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो नियमित रूप से अपने बालों को कॉफी से धोने से बालों का नेचुरली कलर आता है और सफेद बाल धीरे-धीरे डार्क होने लगते हैं।
credit pexels
कॉफी में मौजूद फ्लेवोनोइड एंटीऑक्सिडेंट बालों के फॉलिकल्स को बूस्ट करके बालों की बनावट में सुधार करते हैं। इससे बाल घने और उनकी जड़ें भी गहरी होती हैं।
credit pexels
कॉफी में मौजूद फ्लेवोनोइड एंटीऑक्सीडेंट स्कैल्प में मौजूद बैक्टीरिया और फंगस को खत्म करके सिर में होने वाले पिंपल्स और खुजली से भी छुटकारा मिलता है।
credit pexels
कॉफ़ी में कैफीन की मात्रा होती है जो बालों के क्यूटिकल्स(ऊपरी परत) को टाइट रखता है। नतीजतन, बाल धीरे धीरे शिल्की एंड शाइन हो जाते है।
credit pexels
मार्केट के प्रोडक्ट में केमिकल होता है। कॉफी केमिकल फ्री होती है। इसलिए, जब हम अपने बाल धोते हैं, तो जो पानी नाली में चला जाता है, वह पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता है।
credit pexels
हाहाहा. . जोक सपाट . . लेकिन यह सच है कि बालों के लिए कॉफी बाजार के महंगे प्रोडक्ट से सस्ती और बेहतर है। और यह घर या बाजार में भी आसानी से उपलब्ध है।
credit pexels
आप भी बिना किसी टेंशन के घर पर नियमित रूप से कॉफी से अपने बाल धो सकते हैं। कॉफी केमिकल फ्री होती है इसका बालों पर कोई साइड इफेक्ट नहीं है। अधिक जानकारी के लिए www.takecareeveryday.com पर क्लिक करें