www.takecareeveryday.com

credit pexels

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को ये 10 स्किल सिखाकर बनाएं इंटेलीगेंट और एडवांस

April 2, 2024

By Arjun Sharma

credit pexels

STEM कोर्स

इन गर्मियों की छुटियो में बच्चो को जिज्ञासु दिमाग, तार्किक क्षमता वाला बनाना चाहते हैं तो बच्चो को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) का कोर्स करवाए।

credit pexels

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिखाये

आज का युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का युग है। इस डिजिटल युग में अगर आप अपने बच्चों को एडवांस और इंटेलीजेंट बनाना चाहते हैं तो समर वेकेशन में अपने बच्चे को AI जरूर सिखाएं।

credit pexels

इंग्लिश स्पोकन कोर्स

आजकल आधुनिक जीवन में अंग्रेजी लैंग्वेज की बहुत मांग है। ऐसे में बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में इंग्लिश स्पोकन कोर्स करना चाहिए। जिससे बच्चे अच्छी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलें।

credit pexels

कोडिंग सिखाये

बच्चो को एडवांस बनाने के लिए समर वेकसन में कोडिंग जरूर सिखाये। आज के डिजिटल युग में कोडिंग की नॉलेज होना बहुत जरुरी है इससे बच्चो में लॉजिक और प्रोब्लम-सोल्विंग स्किल्स डेवलप होगी।

credit pexels

नई भाषा सिखाएं

अगर आप अपने बच्चों को दुनिया से दो कदम आगे रखना चाहते हैं तो गर्मी की छुट्टियों में उन्हें अंग्रेजी के अलावा कोई नई भाषा भी सिखाएं ताकि भविष्य में बच्चों को अपने करियर को लेकर कोई परेशानी न हो।

credit pexels

बुक क्लब या रीडिंग क्लब

इन गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को बुक क्लब या रीडिंग क्लब में शामिल करना चाहिए। इससे बच्चे की पढ़ने की समझ और रुचि, भाषा कौशल और कल्पनाशीलता में सुधार होता है।

credit pexels

आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स गतिविधियाँ

आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स गतिविधियाँ बच्चो की स्पर्श, दृष्टि, मस्तिष्क विकास, रचनात्मकता कल्पना और दूसरों के काम के प्रति प्रशंसा की भावना विकसित करने में मदद करती है।

credit pexels

म्यूजिक और डांस गतिविधियाँ

म्यूजिक और डांस जैसी गतिविधियाँ बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास को बढ़ाती हैं। इससे बच्चों में आत्मविश्वास और मस्तिष्क के विकास में मदद मिलती है।

credit pexels

माइंडफुलनेस गतिविधियाँ

इस गर्मी की छुट्टियों में बच्चों से माइंडफुलनेस गतिविधियाँ करवाएँ। इससे बच्चों में एकाग्रता बढ़ती है, जिससे शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार होता है और तनाव का स्तर भी कम होता है।

credit pexels

कुकिंग और बेकिंग की गतिविधियाँ

कुकिंग और बेकिंग की गतिविधियाँ बच्चों को स्वस्थ खाने की आदतें विकसित करने में मदद करती हैं क्योंकि इससे बच्चों में खाद्य विज्ञान का ज्ञान विकसित होता है।

credit pexels

सभी पेरेंट्स को चाहिए की अपने बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों को सिर्फ घूमने-फिरने में बर्बाद न करें। गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों की स्किल डेवेलप करके उन्हें इंटेलीजेंट और एडवांस बनाये।